मथुरा के गांव गढ़सोली में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज होने की सूचना पर शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई। चिकित्सकों ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। युवक सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित था।
चिकित्सकों के अनुसार युवक कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है। प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। दो दिन चेकअप किया जाएगा। युवक हाल ही में हैदराबाद से लौटा है।
उधर, देर रात टैंटीगांव के गांव परसोंती गढ़ी में दो युवकों के कोरोना वायरस के पीड़ित होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची। जानकारी मिली कि युवकों के बारे में अफवाह उड़ा दी थी।