यमुना किनारा रोड पर मंगलवार को युवती का कार में अपहरण नहीं हुआ था। युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली थी। नशा करने के बाद गाड़ी में नहीं बैठ रही थी। इस पर दोस्तों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया था और घर ले गए थे।
बाह एसडीएम के कर्मचारी ने पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी थी। पुलिस को एक वीडियो मिला, जिससे कार की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के बाद सारा मामला सामने आ गया।
मंगलवार रात को एसडीएम बाह के कर्मचारी गिरीश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवती को कार में सवार युवक उठाकर ले गए हैं। यह घटना यमुना किनारा रोड पर किले के पास हुई थी।