एक कड़ी से जुडे़ संघ पदाधिकारी सहित 11 कोरोना मरीज

फिरोजाबाद में रविवार को एक साथ 17 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। संक्रमण के 11 केस ऐसे हैं, जिनकी कड़ी कहीं न कहीं एक दूसरे से जुड़ी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी के संपर्क से पांच और कंप्यूटर ऑपरेटर के संपर्क में आए छह लोग हुए संक्रमित मिले हैं। 
19 अप्रैल को महापौर नूतन राठौर के कैंप कार्यालय से जुड़ा कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमित मिला था। इंदिरा नगर निवासी यह ऑपरेटर 16 अप्रैल को तबियत खराब होने पर स्वयं जांच कराने पहुंचा था। स्वास्थ्य विभाग ने इसे क्वारंटीन कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया। यहां से शुरू हुई संक्रमण के जांच की एक लंबी शृंखला। 


कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर महापौर सहित उनके पूरे स्टाफ और पार्षदों ने जांच कराई। राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन इस कर्मचारी के संपर्क में आने से छह लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार की रात पॉजिटिव आई।