जिलाधिकारी की फटकार के बाद एसीएमओ की बिगड़ी तबीयत

मथुरा में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक में नाराजगी जताई तो बैठक में मौजूद एसीएमओ की तबीयत बिगड़ गई। एसीएमओ को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
इस मामले को लेकर सोमवार सुबह प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा मथुरा ने प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े रुख की निंदा की, लेकिन शाम को जिलाधिकारी के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में मामला रफादफा हो गया। 


जिलाधिकारी 25 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की लगातार मिल रही शिकायतों पर उन्होंने नाराजगी जताई थी।