आगरा के एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में भर्ती मथुरा निवासी युवक की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे मथुरा में हड़कंप मच गया। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके चौबिया पाड़ा स्थित घर पहुंची।
मृतक के परिवार के छह लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटीन सेंटर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में कई और लोगों के सैंपल लेकर जांच की है। परिवार के अन्य लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
19 अप्रैल को एसएन में किया गया था भर्ती
चौबियापाड़ा निवासी युवक को लिवर इंफेक्शन के कारण 19 अप्रैल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां 24 अप्रैल की शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।