आगरा के शाहदरा में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमले के मामले में 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वो घरों से फरार हो गए हैं।
रविवार रात को गश्त के दौरान एसआई विकास राणा और सिपाही रविंद्र ने शाहदरा स्थित बघेल बस्ती में अजब सिंह की दुकान भीड़ लगाए लोगों को टोका तो दुकानदार और उसके परिवार के लोगों ने अभद्रता की। पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पथराव में दरोगा विकास राणा घायल हो गए थे।
थाने से फोर्स पहुंचने पर आरोपी घरों से फरार हो गए थे। मामले में विकास राणा की तहरीर पर बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा, धारा 144 के उल्लंघन, जानलेवा हमला, पथराव, सात सीएलए सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।